Wednesday, 23 June 2021

किशोरी से दुष्कर्म के बाद अपहरण की कोशिश।


मेरठ 23 जून (चमकता युग)। नगर में एक युवक स्टंट करते समय बच्चे को टक्कर मार कर भाग गया उसके बाद भी पुलिस न ही उस युवक को पकड़ पाई और ना ही परिजनों को एंबुलेंस मुहईया करवा पाई। इस मामले ने जनपद में स्वास्थ्य और पुलिस प्रशासन की व्यव्स्था पर कई सवाल खड़े कर दिए है।पीडि़ता की मां ने थाने पर दी तहरीर में बताया है कि छह दिसंबर 2020 को उसकी 16 वर्षीय पुत्री घर पर अकेली थी। दोपहर के समय कस्बे का ही युवक मकान में घुस आया और पुत्री को मिठाई में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे खिलाकर दुष्कर्म किया।आरोपित ने मोबाइल से अश्लील वीडियो बना ली। आरोप है कि 13 जून को आरोपित पीडि़ता के घर में घुस आया और उसे अकेली पाकर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोरी के शोर मचाने पर आरोपित धमकी देकर भाग गया था। मंगलवार की सुबह जब किशोरी बाजार जा रही थी तभी आरोपित बाइक पर आया और जबरन बाइक पर उठाकर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन विरोध करने पर वह भाग गया। उधर एसओ शिववीर भदौरिया ने कहा कि मामला संदिग्ध है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...