इस कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन पोस्टर एवं टेगलाइन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें बीडीएस के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में झलक अग्रवाल ने प्रथम, मीनल एवं सितारा ने द्वितीय व अनुकर्षा जैन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। टेगलाईन प्रतियोगिता में मरहबा प्रथम, सेजल द्वितीय व देवांश तीसरे विजेता रहे।
कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर निखिल श्रीवास्तव द्वारा वक्ता नेहा डागर एवं प्रतियोगिता के छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य समाज में दंत रोगों के प्रति जागरूकता पैदा करना है साथ ही कोविड 19 के दौर में लोगो की सहायता हेतु प्रेरित करना है। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता पर विभाग की प्रशंसा की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. संचित प्रधान, डा. मोहनीश मुछाल, डा.अभिषेक कुमार, डा. प्राची का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में डेन्टल कॉलिज के सभी फेकल्टी मैम्बर एवं बीडीएस के विद्यार्थी ऑनलाइन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment