Saturday, 19 June 2021

किसान के रकबे में मिला अंतर

मेरठ 19 जून (चमकता युग) गन्ना रकबा सर्वेक्षण में शनिवार को किसानों के बताए रकबे का सत्यापन हुआ, जिसमें अंतर पाया गया। चीनी मिल सिम्भावली के गांव भड़ौली के किसान पीतम के पौधा गन्ना व पेड़ी गन्ना खेत के क्षेत्रफल का सत्यापन हुआ। इसमें पौधा गन्ना के क्षेत्रफल में 1.09 प्रतिशत अंतर आया। त्रुटि को ठीक करने के लिए ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक व चीनी मिल के अधिकारी को निर्देशित किया गया है। किसानों को सर्वे के बाद पौधा व पेड़ी गन्ना में मिट्टी चढ़ाने का सुझाव दिया गया। गन्ने को कीटों से बचाने के लिए क्लोरपायरीफॉस, सायपरमेथिन का छिड़काव करने की सलाह दी गई।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...