Tuesday, 22 June 2021

खनन अधिकारी पर हमला


मेरठ, 22 जून (चमकता युग)।चैकिंग करने निकले खनन अधिकारी पर हमला। खनन अधिकारी की गाड़ी ओवरटेक कर खनन माफियाओं ने की हाथापाई। खनन अधिकारी की सूचना पर आनन-फानन में कंकरखेड़ा थाना पुलिस पहुंची मौके पर। इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा तपेश्वर सागर ने मय टीम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम सलमान, सोनू राणा और सुभाष। तीनों आरोपी कंकरखेड़ा जानी और बुलंदशहर के रहने वाले। तीनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...