Sunday, 20 June 2021

गंगा का जलस्तर बढ़ने से हस्तिनापुर की फसलें हुई जलमग्न, ग्रमीणों में भय का माहौल

 


मेरठ 20 जून ( चमकता युग) थाना प्रभारी ने गंगा के किनारें बसे गांवों के लोगों से गंगा में नहीं जाने व सावधनियां बरतने की अपील की है, क्योंकि गंगा में जल स्तर बढने की आंशका बनी हुई है, लेकिन किसान अपनी जान जोखिम में डालकर गंगा पार अपने खेतों पर जा रहे हैं।

गंगा में जल स्तर बढने से किसानो की सांसे थमी हुई हैं। किसानों को अपनी फसल बबार्द होने की चिंता की लकीरें माथे पर हैं। तथा उनके सामने रोजी-रोटी का आर्थिक संकट भी पैदा हो गया है।


No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...