मेरठ 23 जून (चमकता युग)। कंकरखेड़ा के रोहटा रोड पर पुलिस भर्ती के लिए दौड़ लगा रही युवती को उठाने का प्रयास किया गया। जिसके बाद युवती ने गांव के चार युवकों पर आरोप लगाकर मामले की तहरीर एसपी क्राइम को दी। आरोपियों के डर से परेशान होकर युवती ने दौड़ लगाना भी बंद कर दिया है। अब आरोपी उसे घर से उठाने की धमकी देने लगे हैं।
मामला विस्तार से पढ़े
पीडित युवती कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की हैं। जो पुलिस भर्ती के लिए रोहटा रोड पर रोजाना दौड़ लगाती है। रविवार शाम करीब पौने पांच बजे युवती रोहटा रोड पर दौड़ लगा रही थी। युवती के साथ उसकी सहेली का भाई हैदर भी मौजूद था। आरोप है कि गांव के चार युवकों ने पहले युवती को बाइक से टक्कर मारकर गिरा दिया। इसके बाद आरोपियों ने युवती को उठाने के लिए जबरदस्ती करने लगे। युवती को विरोध करता देख उसके साथ मौजूद हैदर ने युवती को बचाने का प्रयास किया, जिस पर आरोपियों ने हैदर की भी पिटाई कर दी। आरोपियों के डर से युवती ने दो दिनों से दौड़ लगाना बंद कर दिया है। युवती का आरोप है कि आरोपी युवक उसे घर से उठाने की धमकी दे रहे है। पीडिता ने मामले की जानकारी कंकरखेड़ा थाने में दी है। उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से पीडिता अपने सहेलियों के साथ एसएसपी ऑफिस पर पहुंची, मगर जब तक कप्तान उठ चुके थे। उसके बाद एसपी क्राइम को पीडिता ने मामले की जानकारी दी।एसपी क्राइम ने पीडिता के शिकायत पत्र पर कंकरखेड़ा पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए है। एसपी क्राइम रामअर्ज ने बताया कि पीडिता के साथ मारपीट हुई है, उसने अपना मेडिकल भी कराया है। कंकरखेड़ा पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं।

No comments:
Post a Comment