Friday, 2 July 2021

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जोन- 2 के अधिकारियों व भू- माफियाओं ने आपस में मिल कर रहे हैं अवैध रूप से प्लाटिंग ? उपजिलाधिकारी द्वारा बिल्डिरों को दिये गये नोटिसों का भी नही हुआ असर ?


मोदी नगर 2 जुलाई (चमकता युग) भू- माफियाओं व गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जोन- 2 क्षेत्र में तैनात रहे या वर्तमान में तैनात हैं द्वारा मोदी नगर तहसील क्षेत्र के ग्राम सारा को जाने वाले रोड पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध रूप से प्लाटिंग कर भूमि विक्रय कर दी गयी है।जो कि उत्तर प्रदेश नगर योजना और विकास अधिनियम- 1973 का उल्लंघन है । यहाँ तक कि मोदी नगर सर्किल में उपजिलाधिकारी द्वारा बिल्डिरों / भू- स्वामियों/भू- माफियाओं को दिये गये नोटिसों का असर न मालूम क्यों दिखाई नहीं दिया? अभी तक संबंधित विभागों द्वारा कोई प्रभावी ध्वस्तीकरण जैसी वैधानिक कार्रवाई नहीं की गई है । आप माने या न माने पर भू- स्वामी एवं भू- माफियाओं से दलाल के माध्यम से सुविधा शुल्क अधिकारियों के पास पहुँच जाती है । फिर अधिकारी उसको हर संभव कार्यवाई से बचाने का प्रयास करता है । जिससे भू- माफियाओं के होंसले बुलन्द है । प्राधिकरण के अधिकारियों से मिल कर भू- स्वामी एवं भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग करवा कर उत्तर प्रदेश शासन को करोड़ों रूपये राजस्व की भारी क्षति पहुँचाई गयी है ? ये स्थिति गाजियाबाद विकास प्राधिकरण प्रवर्तन जोन- 2 सर्किल की है।

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण प्रवर्तन जोन- 2 सर्किल का निष्पक्ष रूप से सर्वे हो जाये तो अधिकारियों , भू- माफियाओं के भ्रष्टाचार का खुलासा हो जायेगा । न मालूम क्यों उच्च अधिकारीगण इस ओर क्यों नहीं ध्यान देते हैं या फिर उच्च अधिकारीगण भी भ्रष्टाचार की नईया में लिप्त हैं । जिन अधिकारियों के समय में अवैध प्लाटिंग हुयी है। उनके विरुद्ध भी वैधानिक कार्रवाई होनी तभी भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सकेगा ।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...