Thursday, 8 July 2021

चौथी पुण्यतिथि पर किया पौधारोपण।



मेरठ 8 जुलाई (चमकता युग) रजपुरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मऊखास की सहायक अध्यापिका शैली चौधरी अपने पूज्य माता ओमवीरी जी की चौथी पुण्यतिथि पर बुधवार को सर्वहितकारी इंटर कॉलेज, किनानगर,मेरठ के प्रांगण मैं पूर्व की भांति 51'अशोक'के पौधों का रोपण किया, ताकि वातावरण को प्रदूषण से बचाया जा सके। इस अवसर पर चौ. प्रेम सिंह,लकी चौधरी, रोहित कुमार व कॉलेज के समस्त स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा। कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि शैली चौधरी ने पूर्व में कॉलेज के प्रांगण मैं जिन 51 पौधों का रोपण किया था, वह शैली की देखभाल व कॉलेज स्टाफ के सहयोग से बड़े पेड़ बन गए हैं और निरंतर फल-फूल रहे हैं। प्रधानाचार्य ने शैली के अमूल्य प्रयास की सराहना की व सहयोग का आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...