मेरठ 7 जुलाई (चमकता युग) मेरठ के किठौर में सोशल मीडिया पर तमंचे सहित फोटो वायरल करना युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने वायरल हुए फोटो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने बुधवार तड़के असीलपुर निवासी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
युवक की शिनाख्त
इंस्पेक्टर अरविंद मोहन शर्मा ने बताया कि गत दिनों हाथ में तमंचा लिए एक युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर इसकी जांच-पड़ताल की तो युवक की शिनाख्त अंकित पुत्र चतर सिंह निवासी असीलपुर के रूप में हुई। पुलिस ने बुधवार तड़के करीब पांच बजे आरोपित को गांव के बाहर स्थित ईदगाह के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

No comments:
Post a Comment