Sunday, 4 July 2021

कठिन परिश्रम एवं निरंतर अभ्यास करने से सफलता मिलती है!


मेरठ  4 जुलाई (चमकता युग) उ•प्र•पुलिस फ़ैमिली वेलफेयर एसोसिएशन वामा सारथी के तहत ६ वाहिनी पी•ए•सी रुड़की रोड मेरठ में आयोजित कैरियर गाइडेस एवम् सेमिनार आयोजित किया गया| सेमिनार में दिशा कैरियर लिंक द्वारा छात्रओ को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवम् उनमें सफल होने के मंत्र दिए गए| काउंसलिंग के दौरान बटालियन के बच्चों ने अपने कैरियर संबंधित सवाल  कैरियर काउंसलर्स  से पूछे| दिशा कैरियर लिंक के एजुकेशनल विशेषज्ञ इं• निशांत पोरस और एच•आर• दीक्षा करणवाल ने छात्रओ को अपने भविष्य के लिए अपना लक्ष्य तय करने,कठिन परिश्रम,निरंतर अभ्यास और प्रतिस्पर्धा की भावना से प्रतियोगी परीक्षाओं देने को कहा | कार्यक्रम की अध्यस्ता और मार्गदर्शन ६ वाहिनी पी•ए•सी सेनानायक आईपीएस चारु निगम ने की | इस अवसर पर ६ वाहिनी पी•ए•सी से शिविर पाल, सतीश कुमार जोशी,सूबेदार मेजर विकास कुमार और दिशा करियर लिंक की काउंसलर दीपिका  आदि उपस्थित रहे|

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...