Thursday, 8 July 2021

अस्पताल के मालिक ने किया युवती से किया रेप का प्रयास,आरोपी गिरफ्तार।


मेरठ 8 जुलाई (चमकता युग) उत्तर प्रदेश में मेरठ के शास्त्रीनगर सेक्टर-6 स्थित अस्पताल के मालिक ने ओटी के अंदर युवती के साथ रेप का प्रयास किया। पीड़िता इसी अस्पताल की कर्मी है। पिछले छह दिनों से आरोपी लगातार अश्लीलता कर रहा था और बुधवार सुबह रेप का प्रयास किया। इस मामले में पीड़िता की ओर से नौचंदी थाने में तहरीर दी गई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने छानबीन के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खरखौदा क्षेत्र निवासी युवती शास्त्रीनगर स्थित हॉस्पिटल में रिसेप्शन पर काम करती है। युवती का आरोप है कि अस्पताल का मालिक ब्रिजेश यादव उससे पिछले छह दिन से छेड़छाड़ और अश्लीलता कर रहा था।बुधवार सुबह करीब 9:15 बजे वह अस्पताल पहुंची थी। इसी दौरान ब्रिजेश यादव ने उसे ओटी यानी ऑपरेशन थियेटर में साफ सफाई के बहाने बुलाया और अश्लीलता की। इसके बाद विरोध किया तो रेप का प्रयास किया गया।

युवती ने बताया कि अपने साथी कर्मचारियों और परिजनों को सूचना दी। युवती ने पुलिस को कॉल किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। नौचंदी पुलिस ने ब्रिजेश यादव को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। खुलासा हुआ कि ब्रिजेश यादव खुद को टीम मोदी यूथ ब्रिगेड का पश्चिम उत्तरप्रदेश का अध्यक्ष बताता है। पुलिस को उसके कार्यालय से इस संबंध में कुछ फोटो, आईकार्ड, विजिटिंग कार्ड और बाकी सामान मिला है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अस्पताल मालिक पर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और मुकदमा दर्ज कर लिया है। वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। - प्रेमचंद शर्मा, इंस्पेक्टर नौचंदी।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...