मेरठ 7 जुलाई (चमकता युग) वन महोत्सव के चौथे दिन दिनांक 7 जुलाई सुबह 7.00 बजे, ग्लोबल सोशल कनेक्ट तथा मेरा शहर मेरी पहल के सदस्यों ने अंसल टाउन , निकट बीकानेर मोदीपुरम मेरठ बायपास के पास वृक्षारोपण किया । आज अलग-अलग तरह के पौधे यहां लगाए गए और उन्हें सुरक्षित रखने का निर्णय लिया गया । ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्षा रिचा सिंह भी वहां पर उपस्थित रही , उन्होंने कहा कि देशभर में वृक्षों की कमी होने के कारण हमारा वातावरण प्रदूषित होता जा रहा है, हमारे वातावरण को बचाने के लिए और प्रदूषण को कम करने के लिए हमें हर रोज एक पौधा तो अवश्य लगाना चाहिए । उन्होंने यह भी बताया कि ग्लोबल सोशल कनेक्ट के सदस्यों के द्वारा वृक्षारोपण की पहल उन्होंने देशभर में इसलिए शुरू की है ताकि और लोग इसके प्रति जागरूक हो सके जिससे कि हमारा पर्यावरण और प्रदूषित होने से बचाया जा सके । संस्था के प्रोजेक्ट तारे ज़मीन पर की बच्चियों ने पौधा लगाकर अपना उत्साह दिखाया। आज विज्ञान सिद्ध कर चुका है कि ये पेड-पौधे हमारे लिए कितने महत्त्वपूर्ण हैं । मेरा शहर मेरी पहल के पदाधिकारियों ने कहा कि सब लोगों को पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए और उन्हें सुरक्षित रखना चाहिए और उन्होंने यह भी कहा है कि अगर हम इसी तरह पेड़ काटते रहे तो हमारे आने वाली पीढ़ी को वायु प्रदूषण का बहुत गंभीरता से सामना करना पड़ सकता है इसीलिए "पेड़ लगाएं जीवन बचाएं"। कार्यक्रम में ऋचा सिंह, संगीता, विपुल सिंघल, अंकुश चौधरी, सुरेंद्र शर्मा, रतीश गुप्ता, गुलशन, रुद्राक्ष , तनिष्क , कुशाग्र,समद , आलिया , अलिसा आदि उपस्थित रहे ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...


No comments:
Post a Comment