Sunday, 8 August 2021

रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी नानपुर (हापुड़) द्वारा विभिन्न इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्याे को समान्नित किया गया।



हापुड़ 08 अगस्त (चमकता युग) एस०सी०एस इण्टर कॉलेज फतेहपुर नारायण के प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र शर्मा, सी०बी०एस इण्टर कॉलेज के प्रधानचार्य श्री वीरेश्वर त्यागी,के०वी०इण्टर कॉलेज महलवाला के प्रधानाचार्य मदन गोपाल, भारत शिक्षा सदन इण्टर कॉलेज शाहजहाँपुर के प्रधानाचार्य प्रवीण कंसल,जनता हायर सेकेंडरी नवल सूरजपुर के प्रधानाचार्य अखिल शर्मा,गवर्नमेंट गर्ल्स इण्टर कॉलेज किठौर की प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू,स्टार अल फलाह इंटर कॉलेज किठौर के प्रधानचार्य रोहताश सिंह,के० पी इण्टर कॉलेज किठौर के प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा,आई एम इण्टर कॉलेज किठौर के प्रधानाचार्य शाहे आलम,गाँधी मेमोरियल इण्टर  कॉलेज किठोर के प्रधानाचार्य आदित्य कुमार,विदुषी देवी कान्ति प्रसाद इण्टर कॉलेज झडीना की प्रधानाचार्या श्रीमती कोमल त्यागी,शंकर इण्टर कॉलेज झड़ीना  के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र त्यागी,तिलकराम त्यागी इण्टर कॉलेज जनुपुरा के प्रधानचार्य राकेश त्यागी, कमलावती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज गढ़मुक्तेश्वर के प्रधानाचार्य ज्ञानेन्द्र चौहान तथा रैनबो हायर सेकेंडरी डेहराकुटी के प्रधानाचार्य विनोद चौहान जी को रूद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी नानपुर के प्राचार्य डॉ० गंगादास सिंह ने सम्मानित किया। डॉ० गंगादास सिंह ने बताया की यूं तो समाज में एक शिक्षक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण और गरिमामयी है ,उस पर प्रधानाचार्य के कंधो पर तो बहुत ही ऊँची जिम्मेदारी का भार होता है। एक प्रधानाचार्य विधालय रूपी लघु समुदाय को वह दिशा देने का कार्य करता है।जिससे एक सशक्त,सुदृढ़ एवं जागरूक समाज का निर्माण होता है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...