Wednesday, 11 August 2021

संयुक्त व्यापार समिति मेरठ रजि.के महामंत्री विपुल सिंघल के नेतृत्व में नगर निगम /टाउन हॉल परिसर में बनाए जाने वाली मल्टी लेवल पार्किंग के संदर्भ में एक ज्ञापन मण्डलायुक्त मेरठ मण्डल को दिया।

 


मेरठ 11अगस्त (चमकता युग)संज्ञान में लाया गया कि कुछ समय पूर्व मेरठ नगर निगम द्वारा टाउन हॉल परिसर में करोड़ो की लागत से मल्टी लेवल पार्किंग के निर्माण के लिए स्वीकृति की गई थी।अभी हाल ही में हुई नगर निगम बैठक में पार्षदों द्वारा इसका विरोध किया गया और नगर निगम के अंदर ही पार्किंग को बनाने के लिए प्रस्ताव रखा गया। इस झगड़े के बीच मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण पिछले कई सालों से लंबित चल रहा है। पूर्व में इस पार्किंग के निर्माण को लेकर मेरठ के जागरूक नागरिक लोकेश खुराना द्वारा हाईकोर्ट से टाउन हॉल परिसर में मल्टी लेवल पार्किंग के निर्माण ना किये जाने के लिए स्टे भी लिया गया था। अनुरोध किया कि घनी आबादी वाले क्षेत्र घंटाघर के आस पास पहले व्यवस्थित ट्रैफिक प्लान को ठीक से लागू किए जाने की आवश्यकता है, जिसके बाद तय किया जाये की पार्किंग कहाँ उपयोगी होगी।मेरठ के प्रत्येक क्षेत्र/बाजार में पार्किंग की आवश्यकता है। किसी भी क्षेत्र / बाजार में आज तक नगर निगम, मेरठ द्वारा मल्टी लेवल पार्किंग अथवा सुनियोजित पार्किंग का कोई इंतजाम नहीं हो पाया है।निवेदन किया गया  कि सर्वप्रथम कचहरी परिसर के पास अथवा कचहरी परिसर के अंदर मल्टी लेवल पार्किंग की व्यवस्था की जाए।जिससे मेरठ जनपद के दूर-दूर से आने वाले सभी लोगों को वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था मिल सके। इससे आने वाले समय में प्रस्तावित वी.आई. पी मार्ग बनाये जाने वाले .के. मार्ग के सौन्दर्यकरण में भी लाभ मिलेगा।इसके उपरान्त इसी तर्ज पर भविष्य में सभी क्षेत्र/बाजारों में मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण हो सकेगा द्य इस मौके पर संयुक्त व्यापार समिति के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल,महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता,उपाध्यक्ष सुशील रस्तोगी,मुकेश कुमार, विकास गोयल,अमित जैन, सचिन मोहन आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...