Monday, 2 August 2021

उत्तर प्रदेश से भाजपा सरकार की लहर समाप्त, आगामी विधानसभा में लहरेगा कांग्रेस पार्टी का परचम-सुरेश शर्मा

शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में नवनियुक्त वार्ड अध्यक्षों का किया गया सम्मानित 


मोदी नगर 2 अगस्त (चमकता युग) शहर कांग्रेस कमेटी मोदी नगर बस अड्डे के सामने स्थित कार्यालय पर रविवार को शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।

इस मौके पर इंटक के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश शर्मा ने कहा कि अब देश से मोदी लहर समाप्त हो चुकी है, जिसका उदाहरण पश्चिम बंगाल के विधान सभा चुनाव में देखने को मिला, जहाँ पर भाजपा का सफाया हो गया । जिसका कारण देश में बढती महंगाई । आज देश में पेट्रोल, डीजल, व्यापारिक गैस, घरेलू गैस के दाम भाजपा सरकार में आसमान को छू रहें हैं । भाजपा सरकार की करनी- कथनी में अन्तर है । भाजपा सरकार में बेरोजगारी, फैक्ट्रियां बंद हो रही है । मजदूर, किसान, असंगठित मजदूर, संविदा मजदूर, गरीब यहाँ तक कि हरेक वर्ग परेशान है । जो संगठन व पार्टी जनहित की आवाज बुलंद करते हैं उस पर पुलिस के माध्यम से लाठी चार्ज करवा कर उनकी पिटाई कर वाई जाती है ।किसानों पर भी लाठियां व पानी की बौछार करवाई जाती है । उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार की लहर समाप्त हो चुकी है उत्तर प्रदेश दलितों, मजदूरों व महिलाओं पर जो अत्याचार वह असहनीय है, जिसका जवाब जनता आगामी विधानसभा चुनाव 22 में देगी । कांग्रेस पार्टी ऐसी पार्टी है जो प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर चलती है । अब जनता के बीच से भी आवाज आने लगी है कि सरकार कांग्रेस पार्टी ही चला सकती है ।

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि अब जनता उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार से तंग आ चुकी है और वह भाजपा सरकार को सफाया कर कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने का कार्य करेगी । उन्होंने कहा कि महंगाई चरम सीमा पर है, महिलाओं को घर चलाना मुश्किल हो रहा है । 

इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के विचारों को जन जन पहुँचाने का कार्य करें ।

बैठक में नवनियुक्त वार्ड अध्यक्षों को गले में पटका भव्य स्वागत किया गया और कार्य क्रम पर विस्तार से चर्चा हुयी ।

वार्ड, बूथ स्तर पर कांग्रेस कार्य कर्ताओं से कांग्रेस कमेटी को मजबूत करने पर बल दिया ।

इस मौके पर सुनील शर्मा महासचिव किसान कांग्रेस उ0प्र0, गजेन्द्र कौशिक कांग्रेस वरिष्ठ नेता, दिनेश कुमार, आरिफ पंवार, गुलबीर भारद्वाज, नन्द किशोर शर्मा, रविन्द्र कुमार, मुकुल कुमार, रामकिशन शर्मा, फकीर चन्द, अरमान मेहदी, सोहराब खान, जाफिर अंसारी, ठाकुर अनूप सिंह, गोलू भाई, नितिन गौतम, बीना ठाकुर, ममता शर्मा, शारदा सेन, प्रमोद महाजन, जितेन्द्र कोरी, प्रमोद कुमार सिंघल, पवन कुमार कोरी, आशिफ शर्मा, राजीव, राजेन्द्र शर्मा, आत्म प्रकाश, अमित शर्मा, हसरत खान, सागर शर्मा, उज्ज्वल वर्मा,  सुरेश चन्द शर्मा, प्रदीप शर्मा, शरद रूहेला, निर्मल पॉल, आकाश वर्मा, सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...