Friday, 6 August 2021

अरोमा अकेडमी में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह।


मेरठ 6 अगस्त  (चमकता युग) दिल्ली रोड स्थित अरोमा अकेडमी में कक्षा 10 व कक्षा 12 के प्रतिभाशाली विद्यार्थी को पुरस्कार देखकर सम्मानित किया। जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक पाकर आपने स्कूलों में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान हासिल कर एकेडमी और अपने स्कूलों का नाम रोशन किया। पुरस्कृत छात्रों में ज़ी.टी.वी स्कूल के प्रथम स्थान पर अक्षित अरोड़ा,द्वितीय स्थान पर सोनाली,तृतीय स्थान पर मानस रहे। वही एम.पी.एस स्कूल से प्रथम स्थान पर ओम बंसल,द्वितीय स्थान पर पारी जैन। बी.जे.एस स्कूल से प्रथम स्थान श्रुति,वर्धमान स्कूल से प्रथम स्थान पर सुमन्या रही।इन सभी छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त करके अपने स्कूल व अरोमा एकेडमी का नाम रोशन किया। अरोमा अकेडमी के डायरेक्टर पंकज राय व गौरव ने छात्रों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर अजय,कनुप्रिया,वंशिका,राधेश्याम आदि अध्यापकों का कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...