मेरठ 09अगस्त (चमकता युग) लिसाड़ीगेट में न्यू इस्लामनगर के डहर में पड़े खंडहर मकान के अंदर मिनी कमेला चल रहा था। सोमवार की सुबह पुलिस ने खंडहर में छापा मारकर गोकशी पकड़ी। पुलिस की छापामारी के दौरान कटान करने वाले छत के रास्ते कूद कर फरार हो गए। पुलिस ने मीट को कब्जे में लेकर दफना दिया। दिनभर पुलिस ने पूरे घटनाक्रम को अफसरों से छिपाए रखा। शाम को घटना की जानकारी मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। हैरत की बात है कि चिकित्सीय टीम को बुलाकर मीट का नमूना नहीं लिया गया।आज सुबह लिसाड़ीगेट पुलिस ने न्यू इस्लामनगर के डहर स्थित खंडहर मकान में गोकशी की सूचना पर छापा मारा।यह मकान फरमान का है। फरमान और महताब मोटा और आफताब पहले भी गोकशी में जेल जा चुके है। उन पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी हो चुकी है। जेल से छूटने के बाद फिर से उन्होंने गोकशी करनी शुरू कर दी।पुलिस की छापामारी के दौरान पशु काट रहे फरमान, महताब और आफताब छत के रास्ते से कूद कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से गाय का कटा हुआ मांस बरामद करने के बाद जमीन में दबा दिया। पुलिस ने बरामद हुए मीट का नमूना तक नहीं लिया। बल्कि आरोपितों को पकड़ने के बजाय पुलिस घटना को दबाने में जुट गई। शाम तक पुलिस की तरफ से गोकशी का मुकदमा तक दर्ज नहीं किया। मामला अफसरों के संज्ञान में आने के बाद मुकदमा दर्ज हुआ। उसके बाद आरोपितों की गिरफ्तारी को टीम बनाई गई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...

No comments:
Post a Comment