Monday, 2 August 2021

कमेला रोड पर पंचायत में फायरिंग।


मेरठ  02 अगस्त (चमकता युग) मेरठ के लिसाड़ीगेट क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का मामला सुलझाने के लिए बुलाई गई पंचायत में दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। ससुरालियों पर पंचायत में 11 लाख रुपये मांगने और विरोध करने पर फायरिंग करने का आरोप लगाया। इस दौरान भगदड़ मच गई।

अहमदनगर निवासी दिलशाद की शादी एक वर्ष पूर्व मुंडाली क्षेत्र के सिसौली निवासी तमन्ना के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से दहेज की मांग की जा रही थी। रविवार को तमन्ना का पिता अलीशेर अपने भाइयों के साथ मेरठ पहुंचा, यहां रात करीब आठ बजे कमेला रोड स्थित कंजरो वाले पुल पर हाजी बाबू के मकान में पंचायत हुई।

आरोप है कि पंचायत में दिलशाद ने तमन्ना के साथ मारपीट कर दी।यही नहीं दहेज में 11 लाख रुपये, वैगनआर कार और पिता के लिए स्कूटी की मांग की। इसके बाद पंचायत में ही दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई।

आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने फायरिंग भी की, जिसके बाद भगदड़ मच गई। फतेउल्लापुर रोड स्थित दुकानों के शटर गिरने शुरू हो गए। इस दौरान पुलिस को देख आरोपी फरार हो गए। तमन्ना के चाचा चांद मोहम्मद ने लिसाड़ीगेट थाना पहुंचकर दिलशाद, उसके पिता मेहराजुद्दीन, दोस्त वकील सहित अन्य के खिलाफ तहरीर दी है।लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के मेवगढ़ी निवासी साजिद की शादी तारापुरी निवासी राशिदा के साथ हुई थी। आरोप है कि साजिद काएक अन्य महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था, इसका विरोध करने पर राशिदा को यातनाएं दी गई। आरोप है कि रविवार को राशिदा की पिटाई करते हुए हत्या का प्रयास किया। जानकारी मिलते ही राशिदा के परिजन मेवगढ़ी पहुंचे और यहां पंचायत बैठा दी। इस दौरान मारपीट हो गई। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...