सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में थानेदार ने एसएसपी की भी फोटो लगाई है। थानेदार चौधरी विजेंद्र पाल राणा ने लिखा है कि हमारा थाना भ्रष्टाचार से पूर्ण रूप से मुक्त है। दलालों के चंगुल में न आए कोई भी समस्या हमें बताएं मेरठ पुलिस आपकी सेवा में हर समय तत्पर है। पुलिस से नजरें बचाकर अगर कहीं भी कोई अनैतिक कार्य हो रहा है, तो कृपया थाना सदर बाजार के सरकारी नंबर 945440 3995 पर सूचित करें। आपका नाम पता गुप्त रखा जाएगा और संबंधित के विरुद्ध तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। इस पोस्ट को लेकर के मेरठ में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग थाना बाजार सदर की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि थाना सदर बाजार के अंतर्गत ही सोतीगंज का क्षेत्र आता है। सोतीगंज में वाहन कटान को लेकर मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट के सांसद राजेंद्र अग्रवाल संसद भी आवाज उठा चुके हैं। राजेंद्र अग्रवाल ने संसद में सोतीगंज में हो रहे वाहन कटान का जिक्र किया था और इस पर एक्शन की बात कही थी। बीते दिनों सोतीगंज इलाके में मेरठ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई भी की है। यहां करोड़ों का सामान बरामद किया गया है। मेरठ का सोतीगंज इलाका चोरी के वाहन कटान के लिए कुख्यात है, ऐसे में थाना सदर बाजार की ये पहल चर्चा का विषय बन ही जाती है।

No comments:
Post a Comment