Sunday, 19 September 2021

संवाद फाउंडेशन के संकल्प अन्न सेवा का लगातार 38वें हफ्ते का आयोजन।

 

मेरठ 19 सितंबर (चमकता युग) संवाद फाउंडेशन के संकल्प अन्न सेवा का लगातार 38वे हफ्ते का आयोजन आज औघड़नाथ मंदिर के पास आयोजित किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशान्त कौशिक ने बताया कि अन्न सेवा का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को अन्न सेवा के माध्यम से अन्न उपलब्ध कराना है,उन्होंने कहा कि इस अन्न सेवा संकल्प का दायरा निरन्तर आगे बढ़ रहा है और सहयोगियों के साथ से भिन्न-भिन्न जगहों पर इसका आयोजन निरन्तर किया जा रहा है। आज के आयोजन में संस्था की सदस्या सम्पदा कौशिक के जन्मदिवस के अवसर पर बिस्कुट के पैकेटों का वितरण किया गया। आज के इस आयोजन में औघड़नाथ मंदिर के पास बैठे भिक्षुक,रिक्शा चालकों,श्रमिकों और छोटे बच्चों को बिस्कुटों के 500 पैकेटों का वितरण किया गया। इस अवसर पर सम्पदा कौशिक के साथ संवाद फाउण्डेशन के अध्यक्ष प्रशान्त कौशिक और वत्सल कौशिक उपस्थित रहे। सम्पदा कौशिक को प्रशान्त कौशिक,सतपाल दत्त शर्मा,शशि बाला शर्मा,मिनाक्षी शर्मा,पंडित अश्वनी कौशिक,डॉ.गौरव पाठक,जीतू सिंह नागपाल,पूजा सिंह,जगमोहन शाकाल,डॉ. विशाल शर्मा,संजीव कुमार शर्मा एडवोकेट,राजकुमार गोयल,अनिरुद्ध शर्मा,सचिन अरोड़ा,शरद गुप्ता,दीपक शर्मा,विजय शर्मा,दुष्यन्त शर्मा,अनिल भारद्वाज,चिराग शर्मा ने भी उन्हें इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना हम सभी का दायित्व है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...