Sunday, 5 September 2021

प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया शिक्षकों का सम्मान।

मेरठ 05 सितंबर (चमकता युग) उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ महानगर मेरठ द्वारा आज दिनांक 5 सितंबर 2021 को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन अग्रसेन भवन में किया गया। संगठन के महानगर अध्यक्ष मधुसूदन कौशिक व मंत्री विनीत गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल,महानगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मुकेश सिंघल एवं कमल दत्त शर्मा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर फूल माला अर्पित कर किया। तदुपरांत सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यपाल दत्त शर्मा ने की तथा संचालन विनीत कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर महानगर मेरठ से सेवानिवृत्त हुए 25 शिक्षक शिक्षिकाओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। तथा अतिथियों को भी मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि समाज में शिक्षकों के जो स्थान हैं वह सर्वाेपरि है और शिक्षकों से ही हमें प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि समाज में शिक्षक अपना एक विशिष्ट स्थान रखता है शिक्षक हमारे समाज का निर्माता है एक अच्छे शिक्षक समाज के बिना अच्छे समाज की कल्पना करना बेमानी होगी इस अवसर पर संगठन द्वारा मान्य जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी दिया गया जिसमें नगर क्षेत्र के विद्यालयों में साफ सफाई की व्यवस्था एवं ऑनलाइन फिटिंग को ब्लॉक स्तर पर कराने की बात कही गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सत्येंद्र पाल नगर शिक्षा अधिकारी,अनिल शर्मा संजीव भारद्वाज,नितिन कुमार,अनिल त्यागी,सुनील दत्त शर्मा,संजीव पाठक,सुनील शर्मा,आलोक बंसल,राखी शर्मा,सविता शर्मा, पायल,सुनीता वर्मा,अर्चना,पूनम, अंजली वर्मा आदि रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...