Monday, 20 September 2021

पंजाबी समाज को एक करने के लिए सहारनपुर में किया गया कार्यक्रम।

मोदीनगर 20 सितंबर (चमकता युग) पंजाबी समाज को एक करने की मुहिम के तहत सहारनपुर जिले में पंजाबी संगठन द्वारा एक प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश ढींगरा,प्रदेश संयोजक पंकज जौली,प्रदेश संयोजक ललित अरोड़ा,पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी अजय ग्रोवर,पूर्व सांसद राघव लखन पाल,भाजपा के पूर्व शहर अध्यक्ष अमित गगनेजा,राधेश्याम नारंग व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष रमेश ढींगरा ने कहा पंजाबी समाज उत्तर प्रदेश के हर जिले में मजबूती से काम कर रहा है। आज पंजाबी समाज सेवा क्षेत्र में सबसे आगे है लेकिन इतने वर्षों बाद भी हम आज प्रदेश स्तर व जिला स्तर पर हम संगठित नहीं है उन्होंने कहा हमे प्रादेशिक स्तर पर मजबूत होना होगा इससे न सिर्फ़ हमारे पंजाबी समाज को मजबूती मिलेगी बल्कि हमारी युवा पीढ़ी भी इससे पंजाबियत की भावना अपने अंदर महसूस कर पायेगी। उन्होंने कहा या मैं पूरे प्रदेश में अपनी ताकत बढ़ाना होगा और राजनीतिक रूप से भी अपने को मजबूत करना होगा जिससे सभी पार्टियां हमारे समाज के लोगों को आगे बढ़ाएं उन्हें उनका अधिकार दें और यदि कोई भी पार्टी हमारे समाज के व्यक्ति को आगे बढ़ाती है उन्हें उनका अधिकार देती है तो पंजाबी संगठन उनका खुल कर समर्थन करेगा और उन्हें पूरी मदद भी करेगा। ढींगरा ने राधेश्याम नारंग की सक्रियता और पंजाबियों के प्रति उनके समर्पण भाव को देखते हुए उन्हे सहारनपुर जिले का जिलाध्यक्ष घोषित किया। प्रदेश संयोजक पंकज जौली ने कहा पूरे प्रदेश में पंजाबी संगठन को मजबूत किया जा रहा है जल्दी ही प्रदेश व जिला कमेटी का गठन किया जाएगा और पूरे प्रदेश में पंजाबियों को जगाने के लिए वे संगठित करने के लिए शहर व गांव-गांव घूमकर पंजाबियों में पंजाबियत की अलख जगाई जाएंगी। उन्होंने कहा पंजाबी जाग गया है और वह अपने अधिकार की लड़ाई लड़कर अपने अधिकार को प्राप्त करके रहेगा। पूर्व सांसद राघव लखन पाल ने कहा की सहारनपुर में पंजाबी समाज हमेशा मजबूत रहा है और पंजाबियों ने हमेशा उनका साथ दिया है वह अपने क्षेत्र के पंजाबियों के लिए हर समय तैयार हैं और कभी भी किसी भी जरूरत के समय वह पीछे नहीं हटेंगे आगे बढ़कर पंजाबी समाज को मजबूत करने का काम करेंगे उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी ने काफी कुछ दिया है। वह पार्टी के वफादार सिपाही हैं और पार्टी को मजबूत करने का काम करते रहेंगे।

भाजपा के पूर्व शहर अध्यक्ष व प्रसिद्ध पंजाबी नेता अमित गगनेजा ने कहा कि सहारनपुर में पंजाबी समाज हमेशा सेवा कार्य में सबसे आगे रहा है और राजनीतिक रूप से भी काफी मजबूत है। उन्होने कहा कि वह हमेशा पंजाबी समाज के किसी भी कार्य में सबसे आगे रहे हैं और पंजाबी समाज को मजबूत करने के लिए एक करने के लिए वह सदैव तत्पर हैं और तत्पर रहेंगे। सभा को उपस्थित समाजसेवी व्यापार मंडल के अध्यक्ष यशपाल मेनी,पंजाबी एकेडमी के उपाध्यक्ष गुरबेज सिंह,पंजाबी महासभा उत्तरांचल के जगदीश पाहवा,हरीश नारंग व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रमेश ढींगरा,प्रदेश संयोजक पंकज जौली,प्रदेश संयोजक ललित अरोड़ा,पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी अजय ग्रोवर का प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया। सभा में मुजफ्फरनगर से आए युवा पंजाबी संगठन के प्रतिनिधि विजय वर्मा,खतौली पंजाबी संगठन के अध्यक्ष राजीव ग्रोवर,महामंत्री मोनू मंगवानी, युवा पंजाबी संगठन मेरठ से हेमंत चावला व लवनीश घई मोदीनगर पंजाबी संगठन के सेक्रेटरी संजय नय्यर,कोषाध्यक्ष राजकुमार ढींगरा,मीडिया प्रभारी रमेश खुराना,अंकुर अरोड़ा का माला पहनाकर स्वागत किया गया। सभा की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी कुलदीप धमीजा व संचालन वरिष्ठ पंजाबी नेता महेश  नारंग ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से पाली कालड़ा,राजकुमार नरूला,जसपाल सिंह बेहड़ा,रम्मी धवन,नरेंद्र पाल सिंह कोहली,गुलशन नागपाल का योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...