Thursday, 9 September 2021

रोहटा रोड़ चौकी इंचार्ज ने जनसुनवाई पोर्टल पर डाली झूटी सूचना।


मेरठ 9 सितम्बर (चमकता युग) टी पी नगर थाना क्षेत्र के रोहटा रोड़ निवासी पीयूष कश्यप ने अपने साथ हुई धोकाधड़ी की शिकायत फरवरी माह में जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई थी। जिसकी जांच टी पी नगर थानाध्यक्ष कर रहे थे। पीयूष कश्यप ने 30 अगस्त को भी एक और शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई थी जिसकी जांच पूरी हो चुकी थी पर टी पी नगर थाना अन्तर्गत रोहटा रोड़ सरस्वती विहार चौकी के नवनियुक्त चौकी इंचार्ज झब्बन सिंह ने एक सप्ताह पूर्व वाली जांच जो कि पूरी हो गयी थी कि प्रति फरवरी माह वाली शिकायत में लगा दी।जिसकी जांच अभी चल रही है।साथ ही चौकी इंचार्ज ने अपनी तरफ से झूठी रिपोर्ट दिखाकर पोर्टल पर भेज दी थी।पीयूष कश्यप ने चौकी इंचार्ज झब्बन सिंह के खिलाफ एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज करा दी ।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...