Monday, 13 September 2021

अब हर रविवार लगेगा मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला।

समस्त शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों पर 19 सितम्बर से होगा आयोजन।

कोविड काल में स्थगित रहा आरोग्य स्वास्थ्य मेला।

मेरठ 13 सितंबर (चमकता युग) जनपद में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का फिर से आयोजन किया जाएगा। 19 सितम्बर से हर रविवार को शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों पर इसका आयोजन किया जाएगा। कोविड काल में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला स्थगित कर दिया गया था। अब इसे पुन:शुरू किया जा रहा है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों,जिलाधिकारियों,मंडलीय अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अखिलेश मोहन ने बताया- मुख्य मंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक हर शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन रविवार को होने के कारण आधे कर्मियों को शुक्रवार और आधे कर्मियों को शनिवार को अवकाश की प्रतिपूर्ति की जाएगी। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में आने वाली भीड़ से स्वैच्छिक संगठनों-एनसीसी,एनएसएस,नेहरू युवा केन्द्र,युवक मंगल दल आदि का सहयोग लेने के निर्देश दिये गये हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए संगठनों के उन स्वयं सेवकों को डूयटी पर लगाया जाएगा,जिनका टीकाकरण हो चुका है। मेले के मुख्य द्वार पर ऑक्सीमीटर एंव थर्मल स्क्रीनिंग करने की व्यवस्था एवं एक पृथक कोविड हेल्प डेस्क को सक्रिय किया जाएगा। स्क्रीनिंग के बाद ही लोगों को मेले में अंदर प्रवेश दिया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिये मेले में सीमित लोगों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। मेले में आने वालों के लिये दो गज दूरी का पालन करने के लिये घेरे बनाए जाएंगे। मेले में गमछा,मास्क दुपट्टा पहने व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। मेले में आयुष्मान (गोल्डन) कार्ड बनाए जाने का अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया ग्रामीण व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन इन केन्द्रों पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आवश्यकतानुसार निकट के अन्य हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व उपकेन्द्र से भी कर्मियों को तैनात किया जा सकता है। मेले में एलोपैथिक मेडिकल कालेज,आयुष विभाग,तथा इंडियन मेडिकल एसोशिएशन से समन्वय स्थापित कर रोटेशन के आधार पर विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों तथा ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर को तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया मेले में आधारभूत पैथालॉजिकल जांच,विशेष रूप से रैपिड डायग्नोस्टिक किट आधारित जांच की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। गंभीर रोगियों को उपचार के लिये अस्पताल में ले जाने के लिये एंम्बुलेस तैनात की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...