Saturday, 18 September 2021

बच्चों के माता-पिता को दी गयी पोषण व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी।


राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित।

मेरठ 18 सितंबर (चमकता युग) राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जिलाधिकारी के.बालाजी के निर्देंश पर शनिवार को ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस  दौरान शून्य से पांच साल तक के बच्चों का वजन लिया गया और ऊंचाई मापी गयी। इस दौरान बच्चों के माता पिता को स्वास्थ्य एवं पोषण संबधी जानकारी दी गयी। बाल विकास परियाजना अधिकारी सुशील कुमार ने बताया एक से 30 सितम्बर तक पूरे जिले में पोषण माह मनाया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार को जिले के सभी 12 ब्लॉक में आंगनबाड़ी केन्दों पर शून्य से पांच साल तक के बच्चों का वजन किया गया व ऊंचाई की माप की गयी। इस दौरान अतिकुपोषित (सैम) व कुपोषित (मैम) बच्चों को चिन्हित किया गया। सरधना आंगनबाड़ी केन्द्र की मुख्य सेविका सुबोध ने बताया - 6578 बच्चों का वजन किया और उनकी ऊंचाई मापी गयी। इस दौरान सैम व मैम बच्चों को चिन्हित किया गया। उन्होंने बताया इससे पूर्व जून माह में बच्चों का वजन किया गया था,जिसमें सैम व मैम बच्चों का चिकित्सकीय प्रबंधन किया गया था। आज दोबारा ऐसे बच्चों का वजन किया गया,जिसमें बच्चो में काफी सुधार देखने को मिला है। जॉनी ब्लॉक में तैनात बाल विकास परियोजना अधिकारी अतेन्द्र सिंह ने बताया-ब्लॉक में आने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों पर राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। सहजन का पौधरोपण,ड्राई राशन वितरण एवं बच्चों का अन्नप्राशन के अतिरिक्त अतिकुपोषित,कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन किया जा रहा है। उन्होंने बताया-राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत शनिवार को जनपद में विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया गया,जिसमें ग्रामवासियों को स्वच्छता एवं हाथों की सफाई के प्रति जागरूक किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण तस्तरी एवं रंगोली का प्रदर्शन करते हुए पोषण के प्रति जागरूक किया गया। विभिन्न गांवों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पौध रोपणकर पोषण वाटिका का निर्माण किया गया। लाभार्थियों को ड्राई राशन का वितरण एवं पोषण उत्सव के विषय में जानकारी दी गयी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गृह भ्रमण कर स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी परामर्श प्रदान किया गया एवं बैठक आयोजित कर विभागीय कार्यक्रमों और योजनाओं-विशेषकर अनुपूरक पोषाहार,ड्राई राशन वितरणद्ध एवं समुदाय आधारित गतिविधियों-गोद भराई एवं अन्नप्राशन के विषय में जानकारी दी गयी। मवाना ब्लॉक के गांव अटौड़ा आंगनबाड़ी केन्द्र पर 678 बच्चों का वजन करने के साथ उनकी उॅचाई नापी गयी तथा साथ सैम व मेम बच्चों का चिन्हांकन किया गया। इस मौके पर बच्चों के माता पिता को पोषण व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गयी। जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार सिंह ने बताया-जिले में पोषण माह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जा रहा है। पोषण माह 30 सितम्बर तक चलेगा। 

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...