मोदीनगर 17 सितंबर (चमकता युग) प्रदेश अध्यक्ष रमेश ढींगरा के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश पंजाबी संगठन की टीम ने बड़ौत का दौरा कर वहां के पंजाबी समाज के लोगों से मुलाकात की इस अवसर पर पंजाबी समाज बड़ौत ने प्रदेश संयोजक पंजाबी संगठन पंकज जोली,प्रदेश संयोजक ललित अरोड़ा,पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी अजय ग्रोवर का सम्मान कर उनका अभिनंदन किया और यह आश्वासन दिया की बड़ौत का पंजाबी समाज उत्तर प्रदेश पंजाबी संगठन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक पंकज जोली ने कहा की पंजाबी समाज को मजबूत करने के लिए आज पंजाबी संगठन पूरे उत्तर प्रदेश में कार्य कर रहा है इसी कड़ी के तहत आज बड़ौत में पंजाबी समाज के लोगों से मुलाकात की गई है उन्होंने कहा की पंजाबी हर क्षेत्र में चाहे वह व्यापार हो खेल हो हर जगह अपनी पहचान बना चुका है लेकिन राजनीति व सिविल सर्विस सर्विस में पंजाबी बहुत कम आगे बढ़ पाया है उन्होंने कहा यदि हम सब एक हो जाएं तो पंजाबी समाज को बहुत मजबूती मिलेगी और हम आने वाली पीढ़ियों को भी यह बता पाएंगे कि पंजाबी समाज क्या है और कितना मज़बूत है। प्रदेश संयोजक ललित अरोड़ा ने कहा कि आज हमारा समाज बहुत मजबूत होने के बावजूद भी इसलिए कमजोर है कि हम लोग राजनीतिक रूप से अपने आदमियों को आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं लेकिन इस बार पंजाबी समाज अपना हक हर राजनीतिक पार्टी से मांगेगा और जो पार्टी हमे हमारा हक एव मान सम्मान देगी पंजाबी समाज उसी पार्टी का समर्थन करेगा उन्होनें कहा की अपने घर के झगड़ों को हमे घर में ही सुलझाना चाहिए हमें प्रयास करना चाहिए कि हम एक दूसरे का हाथ बन कर ऐसा महसूस कराएं कि हम सब अलग नहीं है हमे एक दूसरे की शक्ति बनना होगा और एक दूसरे को आगे बढ़ाना होगा हमें अपने आदमियों की मदद चाहे वह किसी भी रूप में हो करनी होगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी अजय ग्रोवर ने कहा कि पंजाबी समाज पिछले 50 साल में लगातार तरक्की कर रहा है और पंजाबी समाज ने देश को कई नामचीन खिलाड़ी,उद्योगपति,पत्रकार,नेता,स्वयंसेवी,डॉक्टर्स,वैज्ञानिक दिए आज देश की सुरक्षा हो या अन्य कोई भी क्षेत्र सभी जगह पंजाबी आगे बढ़कर देश की सेवा में योगदान दे रहा है और हम आगे भी ऐसे ही देश की सेवा करते रहेंगे साथ ही हमें अपने समाज और अपने संगठन को भी मजबूत करना है उन्होंने बताया कि संगठन को जल्दी ही त्रिस्तरीय बनाया जाएगा उस का विकास किया जाएगा प्रदेश जिले व जोनल कमेटी गठन किया जाएगा। बड़ौत के प्रमुख पंजाबी समाजसेवी व व्यापार मंडल के अध्यक्ष भूपेश बब्बर ने आश्वासन दिया की पंजाबी समाज पूरी तरह से पंजाबी संगठन के साथ है उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा और वह स्वयं पंजाबी समाज एवं संगठन को मजबूत करने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देंगे इस अवसर पर पंजाबी समाज की तरफ से रमेश खुराना,रचित गुलाटी,अमित टंडन,अवनीश घई जी का माला पहनाकर स्वागत किया गया। सभा का संचालन प्रोफेसर मल्होत्रा व अध्यक्षता मुलकराज गिरोत्रा ने की।बड़ौत पंजाबी समाज की तरफ से राकेश सखूजा,संजय वाधवा,अशोक गिरोत्रा,मंजीत सिंह बेदी,कीर्ति लाल गिरोट्रा,पिंकू सरदार व राजीव गिरोत्रा मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...

No comments:
Post a Comment