भारी मात्रा में गहने सहित साढ़े सात लाख रुपये नकद बरामद करीब एक करोड़ की बरामदगी खुलासा करने वाली टीम को एसएससी प्रभाकर चौधरी ने 20000 रुपए नगद इनाम सहित प्रशस्ति पत्र देने की की घोषणा।
मेरठ 09 सितंबर (चमकता युग) थाना सिविल लाइन पुलिस ने सर्राफा व्यापारी विपिन जैन के घर में हुई एक करोड़ की जिले की बहुचर्चित चोरी का खुलासा करते हुए। अंतर राज्य गिरोह के महिला सहित कुल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर साढ़े सात लाख रुपये नकद व भारी मात्रा में गहने बरामद गहने बरामद कर बड़ी सफलता हासिल करते हुए करीब एक करोड़ रुपए की बरामदगी कर बड़ी सफलता हासिल की है। जिसकी प्रशंसा आम नागरिकों द्वारा भी की जा रही है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने खुलासा करने वाली टीम को 20,000 रुपए नगर इनाम सहित टीम के प्रत्येक सदस्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की घोषणा की है। वही इस गैंग का एक आरोपी फरार बताया गया है जिसको बहुत जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही गई है। पुलिस लाइन में हुई प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया बीती 28 अगस्त को देर रात सर्राफा व्यापारी विपिन कुमार जैन पुत्र केडी जैन निवासी नगला बट्टू ने सिविल लाइन थाने में सूचना देते हुए बताया था कि वह अपने परिवार के साथ शहर के बाहर देहरादून गए थे। उनके बंद मकान का ताला तोड़ अज्ञात चोरों द्वारा लगभग एक करोड़ रुपए के जेवर मैं साडे चार लाख रुपए नगद की चोरी हो गई है बताया कि घटना वाले दिन से ही पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में रात के समय एक ई रिक्शा संदिग्ध दिखाई दिया जिसकी तलाश की गई तो ई-रिक्शा ट्रेस हो गया रिक्शा चालक अकबर अब्बासी को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से कुछ चोरी के आभूषण व नकदी बरामद हुई। अकबर को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ के दौरान उसने बताया हम लोग एक संगठित गिरोह बनाकर बंद घरों की दिनों में रेकी कर मौका मिलते ही उस घर का ताला तोड़कर चोरी कर लेते हैं जो भी माल मिलता है उसे आपस में बांटकर अपने अपने शौक पूरे करते हैं। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए अभियुक्त अकबर ने बताया कि बीती 28 अगस्त को देर रात्रि नगला भट्टू में जो चोरी हुई थी वह चोरी हमारे गिरोह मैं शामिल इरशाद उर्फ इकबाल, कुलदीप गुर्जर, इकराम, इस्लामुद्दीन के साथ मिलकर की थी। बताया कि यह सभी लोग इस समय सहारनपुर जाने के लिए बस स्टैंड जा रहे हैं। अगर इन्हें अभी गिरफ्तार कर लिया तो मैं माल के पकड़े जाएंगे कुछ माल उन्होंने भेज भी दिया है क्योंकि इस चोरी में काफी माल मिला था इसलिए माल को अलग-अलग लोगों को बेचने की फिराक में है। एसपी सिटी ने बताया अकबर अब्बासी को लेकर पुलिस टीम ने तुरंत सोहराब गेट बस अड्डे पर दबिश देकर तीन अभियुक्त इरशाद उर्फ इकबाल पुत्र निजामुद्दीन, कुलदीप गुर्जर पुत्र कृष्णपाल, इकराम पुत्र इरशाद को मैं चोरी के माल के गिरफ्तार किया जिनके पास से सर्राफा व्यापारी के यहां से चोरी किया गया काफी माल बरामद हुआ इसके बाद पूछताछ करने पर बताया कि कुछ माल इरशाद की बहू सितारा बेचने जा रही है। पुलिस ने तुरंत इरशाद के घर पर दबिश देते हुए सितारों को गिरफ्तार किया सितारा के कब्जे से भी चोरी के आभूषण बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त इरशाद ने अलमारी से चोरी के साडे चार लाख रुपये निकाल कर दिए बताया कि यह वही रुपए हैं जो नगला बट्टू से चोरी किए थे। बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया किशोरी का काफी आभूषण उन्होंने सहारनपुर में सुभान ज्वेलर्स के मालिक तनवीर अहमद व उसके पिता दिलशाद अहमद को दिया है। अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग जो भी चोरी करते हैं उसका सारा माल इन्हीं दोनों को देते हैं जिसकी कीमत वह माल बेचने के बाद हमें देते हैं परंतु इस चोरी के अभी उन्होंने हमें 3 लाख रुपए दिए हैं बाकी पैसे माल बेचने के बाद देंगे। पूछताछ के आधार पर तत्काल टीम गठित कर अभियुक्त इरशाद व कुलदीप गुर्जर के साथ सहारनपुर भेजा गया जहां सुभान ज्वेलर्स के मालिक तनवीर व दिलशाद अहमद को गिरफ्तार किया गया जिस ने पूछताछ के दौरान कुबूल किया की चोरी का माल वही खरीदते थे बीती 28 अगस्त को इरशाद और कुलदीप जो माल लाए थे। वह एक बैग में रखा हुआ है जिसमें से कुछ माल बिक गया है। बाकी आभूषण इनके पास से बरामद हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने सिविल लाइन में नौचंदी थाना क्षेत्र में काफी चोरी की घटनाओं को अंजाम देना कुबूल किया है। चोरों के इस अंतर राज्य गैंग की गिरफ्तारी व बरामदगी से जनता ने पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की है। व इस घटना का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने 20000 रुपए नगद इनाम सहित टीम के प्रत्येक सदस्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की घोषणा की है। बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण सहित हीरा जड़े गहने व साढ़े 7 लख रुपए बरामद हुए हैं कुल बरामदगी अनुमानित एक रुपए बताई गई है। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि इस गैंग का एक सदस्य इस्लामुद्दीन पुत्र के साथ निवासी सहारनपुर हाल निवासी शाहजहां कॉलोनी समर गार्डन अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। बाकी गिरफ्तार किए गए सातों अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।


No comments:
Post a Comment