Friday, 3 September 2021

भतीजी के गाजियाबाद जाने से नाराज चाचा ने मारी गोली।

बुलंदशहर 03 सितंबर (चमकता युग) अरनिया थाना क्षेत्र के गांव लखनवाडा में अपनी भतीजी के गाजियाबाद जाने से नाराज चाचा ने भतीजी को कंधे में गोली मार दी,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।आनन फानन में उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। उधर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे लखनवाड़ा के जंगल से ही पकड़ लिया। जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।थाना क्षेत्र के गांव लखनवाड़ा निवासी सुखवीर सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह ने पुलिस ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमें बताया कि गुरुवार को 11 बजे उसकी 17 वर्षीय पुत्री खुशी घर से कपड़ा खरीदने मुनि गांव जाने की बात कहकर गई थी। जिसके बाद वह किसी तरह गाजियाबाद चली गई। जानकारी होने पर स्वजन गाजियाबाद से उसे वापस ले आए। शुक्रवार सुबह को खुशी के गाजियाबाद जाने को लेकर उसका चाचा रामप्रताप उर्फ पप्पू नाराज हो गया। जिसके बाद उसने तमंचे से खुशी के सीने में गोली मार दी। जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गई। आनन फानन में स्वजन उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां से चिकित्सकों ने उसे मेरठ के मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।मामले में सुखवीर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित रामप्रताप उर्फ पप्पू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे लखनवाड़ा के जंगल से ही पकड़ लिया। जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।मामले में तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे पकड़ लिया। गाजियाबाद जाने से नाराज आरोपित ने किशोरी को गोली मारकर घायल किया है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...