नयी शिक्षा नीति में युवाओं के लिए ढेरो सम्भावनाऐं-डा.सुधीर गिरि,चेयरमैन,वेंक्टेश्वरा समूह।
अन्तर्राष्ट्रीय डिमाण्ड के अनुसार “स्किल्ड प्रोफेशनल्स“ तैयार कर रहा है वैंक्टेश्वरा समूह डा.राजीव त्यागी,प्रतिकुलाधिपति,श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय।
छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर “दीक्षारम्भ-2021“ को यादगार बना दिया।
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि ने कहा कि नयी शिक्षा नीति बहुत ही शानदार है जिसमें डिजीटल इण्डिया,मेक इन इण्डिया जैसी योजनाओ द्वारा युवाओ के लिऐ ढेरो रोजगार की सम्भावनाऐं निहित है। वैक्टेश्वरा समूह पिछले एक दशक में विभिन्न क्षेत्रों में हजारों स्किल्ड प्रोफेशनल्स तैयार कर चुका है। ये बडे गौरव की बात है कि संस्थान के युवा आज देश एवं दुनिया के विभिन्न औधौगिक इकाइयों में शीर्ष पदों पर काबिज है। लेकिन बदलते परिवेश में हमें युवाओं को नयी शिक्षा नीति के अनुरूप राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय जरूरतों के हिसाब से प्रशिक्षित करना होगा ताकि ये युवा राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय मन्चों पर अपनी प्रभावी उपस्थित दर्ज कर सके।
प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी ने कहा कि पिछले एक दशक में भारतीय युवाओं ने विदेशों,विशेष रूप से यूरोपियन देशों में विभिन्न सैक्टर्स में शानदार तरीके से काम करके भारत का गौरव बढ़ाने का काम किया है। हम अपने यहा प्रवेशित छात्र-छात्राओं को एक सफल एवं सुरक्षित कैरियर देने के लिए प्रतिबद्ध है। दीक्षारम्भ कार्यक्रम को कुलपति डा.पी.के भारती,कुलसचिव डा.पीयूष पाण्डे, संयुक्त कुलसचिव डा.राजेश सिंह ”स्कूल ऑफ एप्लाईड साईंस के डीन डा.सी.पी कुशवाह,स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के डीन डा.विवेक सचान,स्कूल ऑफ प्रबन्धन के डीन इंचार्ज डा.मोहित शर्मा व स्कूल ऑफ मानविकी के डा.योगेश्वर शर्मा“, गौरव कुमार राय,कौशल, डा.आंनद कुमार,विनिता, डा.अनिल जयसवाल,डा.उमा मिश्रा,डा.शरद,अभिषेक राणा राहुल भटनागर,मनोज कुमार ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक डा.प्रभात श्रीवास्तव,निदेशक एडमिशन अलका सिंह,सी.एफ.ओ विकास भाटिया,रजिस्ट्रार विकास कौशिक,ब्रजपाल सिंह,दीपक कुमार,विश्वास त्यागी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शानदार संचालन डा.वर्षा यादव ने किया।


No comments:
Post a Comment