Tuesday, 5 October 2021

सुभारती विधि संस्थान में मूर्ट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन।


मेरठ 05 अक्टूबर (चमकता युग) सरदार पटेल सुभारती विधि संस्थान,स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय की मूटकोर्ट एसोसिएशन द्वारा विधि के छात्रों के “मूटिंग स्किल” को निखारने के लिए छठे सरदार पटेल मूर्ट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्या की देवी सरस्वती के समक्ष प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। दीप प्रज्जवलन के पश्चात मंच संचालिका कु.सृष्टि भारद्वाज बी.ए.एल.एल.बी सप्तम सत्र की छात्रा द्वारा प्रतियोगिता के प्रथम चरण के दोनो दौर के निर्णायक मंडल के सदस्यों इतिशा जैन,शोभित गर्ग,प्रेरणा चौधरी,अंजुम जहाँ,गौरी वर्मा,रवि सक्सेना,मर्यादा सिंघल जैन,शालिनी गोयल,ईफत रिजवी का संक्षिप्त परिचय कराया गया। मंच संचालिका द्वारा प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के नियमों आदि का परिचय दिया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन मूट कोर्ट एसोसिएसन की आफरीन आल्मास व एना सिसोदिया द्वारा किया गया। आज की इस मूट कोर्ट प्रतियोगिता में 24 सदस्यों के 12 दलों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों में बी.ए.एल.एल.बी द्वितीय,तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागियों के रूप में भागीदारी की। इन प्रतिभागियों में भावनी कौशल्या,ऋषभ,शगुन,अलोक,सुमित,गरिमा,सुचिता,निधि,हिमांशु,पूनम,नेहा,देवराज,अंकिता,आरती,उसभ,अनिल,अनुराग,गौरव,परमजीत,सोनाली,जरीना,तंजिल व कृष्णा शामिल रहे। प्रतियोगिता के कोर्टमास्टर के रूप में विधि,शिवम,गौरवपाल,आदित्य,मुकुल,रीतिका,शीतल,उवैस,अंकिता,राज भारती,माणिक,आकांक्षा,शुभम,सृष्टि,शिवानी व आशुतोष उपस्थित रहे। प्रतियोगिता दोनों चरणों के मध्य में सुभारती विधि संस्थान के निदेशक जस्टिस  राजेश चन्द्रा (पूर्व न्यायमूर्ति,प्रयागराज उच्च न्यायालय,उ.प्र.) एवं सुभारती विधि संस्थान के संकायाध्यक्ष प्रो.(डा.) वैभव गोयल भारतीय द्वारा प्रतियोगिता के प्रथम चरण के निणार्यक मंडल को प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।जस्टिस राजेश चन्द्रा ने अपने सम्बोधन में छात्रों से कहा कि मूट कोर्ट प्रतियोगिता विधि के छात्रों के लिए आयोजित करने के मुख्य उद्देश्य छात्रों में अपनी बात को प्रस्तुत करने के गुण को विकसित करने के साथ-साथ उनकी विधिक क्षेत्र में ज्ञान को परखना भी है। छात्रों को अपनी बात स्पष्ट रूप से रखनी आनी चाहिए। आज की प्रतियोगिता के दूसरे चरण में 24 में से 8 प्रतियोगियों का चयन उनके मूटिंग स्किल्स के आधार पर किया गया। इस चरण में 8 प्रतिभागियों में से 4 का चयन अन्तिम राउण्ड  के लिया किया गया। जिस का आयोजन 04 अक्टूबर को किया जायेगा। डा.मनोज कुमार त्रिपाठी, डा.सारिका त्यागी,डा.रीना बिश्नोई,डा.आशुतोष गर्ग,विकास त्यागी,अंजुम जहाँ,अंजलि यादव आदि शिक्षक शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...