Thursday, 7 October 2021

नवरात्र के अवसर पर पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा किया गया बालिका सुरक्षा संवाद।



मेरठ 07 अक्टूबर (चमकता युग) शारदीय नवरात्रों के अवसर पर पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा बालिका सुरक्षा संवाद का आयोजन जगदीश शरण राजवंशी कन्या इंटर कॉलेज में किया गया। क्लब निदेशक आयुष गोयल एवं पीयूष गोयल ने बताया बेटियां साक्षात शक्ति का स्वरुप है।वर्तमान समय में बेटियां परिवारिक सामाजिक आर्थिक राजनीतिक सभी क्षेत्रों में अपना योगदान दे रही है। बेटियों को सम्मान के साथ उनके अधिकार देना समाज की जिम्मेदारी है। बेटा-बेटी में लैंगिक भेदभाव को समाप्त करके ही खुशहाल देश का निर्माण किया जा सकता है।मुख्य वक्ता डा.अनिता मोराल असिस्टेंट प्रोफेसर मनोविज्ञान विभाग मेरठ कालिज ने बताया की बेटियां अपने जीवन में अनेक किरदार निभाती हैं बेटियों के बिना परिवार की कल्पना नहीं की जा सकती बेटियां परिवार का आधार होती हैं बेटियों को अपनी शक्ति को स्वयं पहचानना होगा।बेटियो को सशक्त बनने के लिए भावनात्मक रूप से मजबूत होना होगा । विपुल सिंघल ने कहा शिक्षित बेटी ही स्वस्थ समाज निर्माण कर सकती है। कार्यक्रम का सफल संचालन लक्ष्मी शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य रीना देवी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विपुल सिंघल, आयुष गोयल,पीयूष गोयल निदेशक पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब मेरा शहर मेरी पहल, मीनू रानी, वंदना वर्मा, कविता चांदिया, शकुंतला सैनी, रुचिका तोमर, सुजाता शुक्ला, राखी राठौर, रितु रानी, अर्चना सागर, ज्योति, सीमा, रेखा शर्मा आदि रहे।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...