मेरठ 26 नवंबर (चमकता युग) सेंट मेरिज एकेडमी स्कूल में पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा द्वारा आगामी 28 नवंबर को होने जा रही खेलकूद प्रतियोगिता/ स्पोर्ट्स डे को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य ब्रदर एडवर्ड सेबस्टीन ने की। आने वाली 28 नवंबर 2021 को पुरातन छात्रों की एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता सुबह 9:00 बजे प्रारंभ होगी इस प्रतियोगिता में तीन वर्ग बनाए गए हैं। 18 वर्ष से 30 वर्ष की आयु तक, 31 वर्ष से 45 वर्ष की आयु तक तथा 46 से ऊपर। प्रत्येक श्रेणी में 100 मीटर व 400 मीटर की दौड़, 1600 मीटर साइकिलिंग, शॉट पुट, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो आयोजित की जाएगी। पुरातन छात्रों के छोटे बच्चों के लिए 50 मीटर की दौड़ तथा उनके साथ आई महिलाओं के लिए 50 मीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा। पुरातन छात्राओं के लिए 100 मीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा। सभी वर्ग के लिए टग ऑफ वॉर का आयोजन भी किया जाएगा।इस बैठक में पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा के अध्यक्ष एनउद्दीन शाह, पूर्व अध्यक्ष नीरज नारंग, उपाध्यक्ष विपुल सिंघल, महासचिव अपूर्व गुप्ता, अजय वर्मा, शुभांकर शर्मा, अंकित सिंघल, अभिषेक जैन तथा अभिषेक जैन मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment