Sunday, 7 November 2021

मंदिर से चरण पादुका चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार।

मेरठ 07 नवंबर (चमकता युग) थाना सिविल लाईन पुलिस ने मंदिर से मूर्ति चोरी कर बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, बीती चार नवंबर को सूरजकुंड पार्क स्थित बृहस्पति देव मंदिर से चांदी की चरण पादुका चोरी गई थी। जिसके संबंध में मु.अ.सं 297/2021 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। घटना के सफल अनावरण के लिए टीम गठित की गयी। मुखबिर की सूचना पर रविवार को पशु अस्पताल के पास से आरोपी कपिल पुत्र मोहनलाल और विशाल कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी प्रहलाद नगर थाना लिसाड़ी गेट को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त कपिल द्वारा स्वीकार किया गया कि उसके द्वारा चरण पादुका चोरी करके विशाल कुमार के साथ जाकर सोनू पुत्र बिहारीलाल को 5 हजार रूपये में देकर गलवा दी गई थी। चोरी की संपत्ति बेचकर प्राप्त धनराशि में से कपिल के कब्जे से 2500 रूपये तथा विशाल के कब्जे से 1500 रूपये बरामद किए गए हैं। अभियुक्त कपिल कुमार उपरोक्त चोरी करते हुए सी.सी.टी.वी कैमरे में कैद हो गया था। चोरी की चरण पादुका गलाने वाला और खरीदने वाला सर्राफ सोनू पुत्र बिहारीलाल निवासी शीशमहल लाला का बाजार नील गली थाना दिल्ली गेट फरार है। अभियोग में धारा 411/413 भादवि की बढोत्तरी करते हुए कपिल एवं विशाल उपरोक्त को जेल भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...