Sunday, 21 November 2021

मौरम से भरा ट्रक रोड पर धंसा, लगा लंबा जाम।

औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) 21 नवंबर (चमकता युग) कंचौसी-झींझक मुख्य मार्ग खराब होने के कारण मौरम से भरा ट्रक सड़क में धंसा, जिससे लंबा जाम लग गया। करीब सुबह 8 बजे के आस-पास कालपी की तरफ से झींझक वाया रसूलाबाद की ओर जा रहा था। कंचौसी में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से मौरम भरा ट्रक गड्ढों में धंस गया। आए दिन इस मार्ग पर घटना हो जाती है। वहीं एक वर्ष पूर्व लाखों रुपये के बजट से बनी सड़क घटिया निर्माण की पोल खुलती नजर आ रही है। मार्ग दुरुस्त कराने के लिए ग्रामीणों ने अधिकारियों से कई बार मांग भी की, लेकिन अभी तक सड़क दुरुस्त नहीं जा सकी है। कमलापति पूर्वा, बान, रानेपुर, चितकपुर्वा आदि गाँवों के लोगों को खराब रोड से आने-जाने परेशानी का सामना करना पड़ता है।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...