मेरठ 03 नवंबर (चमकता युग) सरधना में तहसील की 3 मंजिला इमारत से गिरकर कर्मचारी की मौत। दीवाली महापर्व पर हुई घटना से अधिकारी सकते में है। हत्या या आत्महत्या किसी को कोई जानकारी नहीं। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी। कर्मचारी देवेन्द्र पुत्र आनंद धामस अल्मोड़ा उत्तराखंड का रहने वाला था। बीते 8 वर्षों से वह तहसील में नजारत विभाग में चपरासी था और डाक का काम देख रहा था। तहसील सरधना नजारत अनुभाग के डेस्क मुंशी, पवन चौधरी ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि दोपहर लगभग 3:30 बाद तहसील कार्यालय नजारत अनुभाग में चपरासी के पद पर कार्यरत देवेन्द्र बिष्ट का शव तहसील परिसर में गंभीर चोटिल दशा में देखा गया। देवेन्द्र बिष्ट चतुर्थ श्रेणी तहसील सरधना को सुबह से पुरी तरह स्वस्थ देखा गया तथा अपने सरकारी कार्य को अंजाम दे रहा था। उक्त समय अवधि पर तभी अचानक शोर शराबे की आवाज आई कि कोई आदमी तहसील परिसर में तहसील बिल्डिंग के गोल फ्रंट पर दीवार के नीचे घायल हालत में पड़ा है देखा गया जिसके सिर से खून श्राव हो रहा था तो ज्ञात हुआ कि यह तहसील सरधना में नजारत अनुभाग में चपरासी के पद पर कार्यरत देवेन्द्र बिष्ट है। अग्रिम कानूनी कार्यवाही कराने का कष्ट करें। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली जिसके बाद मृतक के परिजनों को घटना से अवगत करा शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment