Saturday, 6 November 2021

ट्रामा सेन्टर का निरीक्षण कर डी.एम ने लिया वैक्सीनेशन कार्य का जायज़ा।

बहराइच (संवाददाता मोहम्मद इमरान मकरानी) 06 नवंबर (चमकता युग) कोविड-19 टीकाकरण अभियान का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र ने ट्रामा सेन्टर में स्थित कोविड-19 वैक्सीनेशन केन्द्र का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों से संचालित की जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर डा.चन्द्र ने कहा कि वंचित लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराये जाने हेतु सी.एच.सी स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय तथा धार्मिक स्थलों से भी टीकाकरण कराये जाने की अपील करायी जाय। डा.चन्द्र ने यह भी निर्देश दिया कि आज के लिए निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति भी सुनिश्चित करायी जाय। इस अवसर अभिलेखो का अवलोकन करने से ज्ञात हुआ कि निरीक्षण के समय तक ट्रामा सेन्टर में 90 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया था। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.अजीत चन्द्रा व डा.जयन्त कुमार व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...