Thursday, 4 November 2021

धान खरीद से संबंधित समस्याओं के लिए कंट्रोल रूम गठित।

धान खरीद में आ रही है समस्या, तो सीधे कंट्रोल रूम में करें फोन।

औरैया 03 नवंबर (चमकता युग) धान खरीद के नियमित अनुश्रवण कृषकों की शिकायतों के निस्तारण एवं सूचनाओं की प्राप्ति एवं प्रेषण हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट ककोर में कमरा नंबर 29 में कंट्रोल रूम खरीद नियंत्रण प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है। जिसका दूरभाष नंबर 05683 249668 है। कंट्रोल रूम कार्य दिवसों में कार्यालय समय में सक्रिय रहेगा। इसके अतिरिक्त रविवार एवं राजपत्रित अवकाश को छोड़कर अन्य अवकाश के दिनों में भी प्रातः 10 बजे से अपराहन 1 बजे तक क्रियाशील रहेगा। कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है। अजय सिंह कनिष्ठ सहायक जिनका मोबाइल नंबर 7905737602 अजीत सिंह कनिष्ठ सहायक 8564098675 है।


No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...