मोदीनगर 08 नवंबर (चमकता युग) स्थानीय लक्ष्मी नारायण मोदी मन्दिर प्रांगण में स्थित राम लीला मैदान में गत रात्रि में वैश्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मोदी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन सेठ उमेश कुमार मोदी मुख्य अतिथि रहे एवं सम्मेलन का सफल संचालन कार्यक्रम आयोजक डा.पवन सिंघल व वैश्य सभा के महामंत्री डा.मुकेश गर्ग ने किया। सम्मेलन की अध्यक्षता अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग व अभिमन्यु ने संयुक्त रूप की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्वलित में मुख्य अतिथि सेठ उमेश कुमार मोदी, राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल, विधायक दिनेश गोयल, ने किया। सम्मेलन मुख्य अतिथि सेठ उमेश कुमार मोदी ने आयोजकों की प्रशंसा करते हुए सर्व प्रथम मोदीनगर के विकास पर विस्तार से प्रकाश डाला और उन्होंने मंच से आह्वान किया कि मोदीनगर विकास के लिए उन्हें समाज का सहयोग चाहिए एवं वैश्य बिरादरी के होने के बावजूद आज पहली बार वह वैश्यों के मध्य वह अपनी बात रख रहे हैं। इस अवसर सेठ उमेश कुमार मोदी के साथ एन.पी बंसल मौजूद थे। सम्मेलन के मुख्य वक्ता प्रतापगढ़ के सांसद व पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव संगम लाल गुप्ता रहे। वक्ताओं ने सम्मेलन को अभूतपूर्व बताते हुए आयोजकों की सराहना की। सम्मेलन में अस्सी वैश्य मेधावी छात्र-छात्रों चांदी का मेडल देकर सम्मानित किया गया। सम्मेलन में सपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रामकिशोर अग्रवाल, कांग्रेस उत्तर प्रदेश के पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप कंसल,बुद्ध प्रकाश, महेश तायल, पंकज गर्ग मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment