Thursday, 4 November 2021

गढ़ के गांव झडीना में तीन दिवसीय कुश्ती का आयोजन।

मेरठ 03 नवंबर (चमकता युग) गढ़ के गांव झडीना में तीन दिवसीय कुश्ती का आयोजन किया गया। कुश्ती का शुभारंभ अतुल त्यागी व कोमल त्यागी, अजय त्यागी, विनेश त्यागी झडीना ने 11000 रुपए से फीता काटकर किया। कुश्ती में ढाना, लोधीपुर, राधना, मेरठ, बुलंदशहर व अन्य कई जगह से खिलाड़ी आए। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर शैंकी त्यागी (पूर्व छात्र संघ महामंत्री) चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ, एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...