Monday, 8 November 2021

दस नम्बरी परिवार मिलन समारोह का किया गया अयोजन।

मेरठ 08 नवंबर (चमकता युग) मेरठ करनाल रोड स्थित एस.पी फार्म में दस नम्बरी परिवार मिलन समारोह का अयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से सैंकड़ो पूर्व सैनिक पहुंचे और कार्यक्रम में शिरकत की। वहीं बहुत समय बाद मिलने पर पूर्व सैनिक एक दूसरे को देखकर खुश हो उठे। कार्यक्रम में आये सैनिकों ने आयोजकों के भी आभार व्यक्त किया। मेरठ करनाल हाइवे स्थित एस.पी फार्म में आयोजित ब्रिगेड ऑफ दी गार्ड दस नंबरी परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सेना की दसवीं ब्रिगेड के पूर्व सैनिकों ने शिरकत की। कार्यक्रम में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित देश के सभी हिस्सों से पूर्व सैनिक शामिल हुए। सैनिक मिलन समारोह का आयोजन भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सैनिक पंडित आदेश फौजी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरबंस सिंह ने करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से पूर्व सैनिक ऐसा महसूस करते है जैसे वह आज भी देश की सेना में सेवा दे रहे हो। कौशल भाटी ने कहा कि अगर देश को आज भी हमारी जरूरत उड़ती है तो सेवा देने के लिए हम सब तैयार है। साथ ही उन्होंने कहा कि आपस मे एक दूसरे से हमेशा मिलने की कोशिश करते रहे और किसी को एक दूसरे की जरूरत पड़ने पर मदद जरूर करें। इस दौरान पंडित आदेश फौजी ने कार्यक्रम में आये सभी पूर्व सैनिकों का आभार व्यक्त किया ओर कहा कि जहां भी उनकी जरूर पड़ेगी व हमेशा तैयार रहेंगे। साथ ही कहा कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे। इस बहाने से पूर्व सैनिकों का आपस मे मिलन भी हो जाता है। सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर भी कार्यक्रम में चर्चा हुई। इस दौरान सैंकड़ो पूर्व सैनिक कार्यक्रम में मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...