Sunday, 7 November 2021

स्वच्छ मेरठ स्वच्छ भारत की टीम ने की मन्दबुद्धि व्यक्ति की मदद।


मेरठ 07 नवंबर (चमकता युग) स्वच्छ मेरठ स्वच्छ भारत अभियान टीम ने दिल्ली चुंगी, वीर नगर से एक मन्दबुद्धि लाचार व्यक्ति जोकि पिछले 3 दिन से बेसुध पड़ा था, उसका एक पैर भी गैंगरीन बीमारी से खराब होना शुरू हो रहा था जिस की वजह से उसकी हालत खराब होती जा रही थी। वही स्वच्छ मेरठ स्वच्छ भारत की टीम ने पुलिस और सी.एम.ओ की मदद से उसको पी.के शर्मा हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इस कार्य में प्रगतिशील जागरुकता समिति के सचिव विकास शर्मा, अध्यक्ष राहुल शर्मा, महमन्ती प्रदीप ठाकुर एवं अन्य साथियों का सहयोग रहा। 



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...