Saturday, 27 November 2021

खानकाहों ने हमेशा अमन भाईचारा का पैगाम दिया: मसूद खा।

बहराइच (संवाददाता मोहम्मद इमरान मकरानी) 26 नवंबर (चमकता युग) गंगा जमुनी तहजीब की प्रतीक हजरत दादा मिंया शहीद रह.गांव ऐनी मे कुल शरीफ आयोजित हुआ। इसमें सपा नेता व कैसरगंज से समाजवादी पार्टी के संभावित उम्मीदवार मसूद आलम खां ने फातिहा पढ़कर अपनी खिराजे अक़ीदत पेश की। इस मौके पर मसूद खां ने कहा कि खानकाहों से हमेशा अमन भाईचारा का पैगाम दिया। देश की एकता और अखंडता की मजबूती दी है। आज जिस तरह सत्तारुढ़ दल जिस तरह देश मे भाईचारा को खत्म करने की साजिश की जा रही है और संविधान को कमजोर करने की साजिश की जा रही जो बहुत अफ़सोजनक है। उर्स कमेटी ने मसूद आलम खां का पगड़ी बांधकर स्वागत किया। इस मसूद खान ने कहा कि वह इस इलाके में तालीम/शिक्षा के बड़ा काम करने का सपना है इस मौके पर राशिद, अमीन, शमसुद्दीन, इरशाद, अली कुन्नू , सैय्यद सैफ, फरमान खान, कृष्ण चन्द्र पाण्डेय जियाउर्रहमान खां, इरफान खां, सुफियान खान सहित हजारों लोग मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...