Monday, 8 November 2021

डंफर की टक्कर से हाईटेंशन लाइन का खम्बा एक मकान पर झुका मकान लगा टीन शेड क्षतिग्रस्त।


औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) 08 नवंबर (चमकता युग) कंचौसी में रविवार देर रात को डंफर की टक्कर से हाईटेंशन लाइन का खंबा टूट गया। डंफर की टक्कर से एक मकान के सामने पड़ी टीन भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने डंफर को पकड़ कर चौकी पर खड़ा कर लिया था। बाद में बिजली विभाग से समझौते के बाद उस डंफर को छोड़ दिया गया। रविवार को रात 1:30 बजे एक डंफर ने स्टेशन रोड पर हाई टेंसन लाइन के खंबे पर टक्कर मार दी। जिससे खंबा टूटकर एक मकान की तरफ झुक गया। बड़े वाहनों की आवाजाही बंद होने के बाबजूद स्टेशन रोड पर बड़े वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। खंबे को तोड़ने के बाद डंफर एक मकान की टीन से टकराया। रात में गस्त कर रही पुलिस ने बिजली कटवाकर डंफर को पकड़ कर पुलिस चौकी में खड़ा करवा दिया था। उप केंद्र बिहारीपुर के विभागीय कर्मचारी मौके पर पहुँचे और नुकसान की सूचना अधिकारियों को दी। लोगों ने कस्बे के भीतर हाई टेंशन लाइन को हटाकर केबिल के माध्यम से विद्युत आपूर्ति करने की मांग विभागीय अधिकारियों से की है। चौकी प्रभारी चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि बिजली विभाग और डंफर मालिक के बीच समझौता होने के कारण वाहन को छोड़ा गया है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...