Sunday, 21 November 2021

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिले मेरठ मड़प एसोसिएशन पदाधिकारी, जल्द से जल्द रेड कारपेट मंडप को खोलने की मांग।

मेरठ 20 नवंबर (चमकता युग) मेरठ मंडप एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल मनोज गुप्ता की अध्यक्षता व महामंत्री विपुल सिंघल के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर रेड कारपेट मंडप की खुलवाने की मांग की। आपको बता दे की दिनांक 15 नवंबर 2021 को दत्तावली रोड थाना भावनपुर क्षेत्र में स्थित रेड कारपेट मंडप में एक युवती की हत्या की गई थी, जिसके आरोपी को मेरठ पुलिस द्वारा दो दिन में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। स्थानीय पुलिस द्वारा मंडप को क्राइम सीन क्रिएट करने हेतु वारदात के दिन ही सील कर दिया गया था तथा अभी भी मंडप की सील लगी हुई है। मंडप अथवा होटल में किसी भी तरह की घटना होने पर संपूर्ण होटल या मंडप सील नहीं किया जाता वहीं क्षेत्र सील किया जाता है जिस क्षेत्र में या जिस कमरे में वारदात हुई हो ऐसे में संपूर्ण मंडप सील किया जाना समझ से दूर है। जब एक दिन में मेरठ पुलिस प्रशासन द्वारा जिस कमरे में वारदात हुई है उस कमरे में पाए गए पुलिसकर्मी को क्लीन चिट दी जा सकती है ऐसे में मंडप स्वामी जिसकी कोई गलती नहीं है उसको भी उसी तेजी के साथ क्लीन चिट देकर छोड़ देना चाहिए। शादियों का सीजन होने के कारण आगे की तारीख शादी हेतु मंडप बुक है। सील लगी होने के कारण लड़की पक्ष वालों को भी खासी परेशानियां आ रही हैं। विपुल सिंघल ने बताया है की समाचार पत्रों के माध्यम से यह भी सूचना मिल रही है कि पुलिस द्वारा मंडप के सी.सी.टी.वी कैमरे न चलते पाए जाने की स्थिति में उस पर भी मुकदमा दर्ज अथवा अन्य किसी प्रकार की कार्यवाही की जा सकती है। मेरठ मंडप एसोसिएशन के पास पुलिस प्रशासन द्वारा दिया गया ऐसा कोई सर्कुलर नहीं मिला है जिस में सी.सी.टी.वी कैमरे लगाए जाना अनिवार्य हो तथा उनका चलते रहना आवश्यक हो। सी.सी.टी.वी कैमरे चलते ना पाए जाने की स्थिति में कार्यवाही की जा सकती है ऐसी कोई धारा ऐसा कोई कानून मंडप स्वामियों के संज्ञान में नहीं था। सभी मंडप स्वामी अपने सी.सी.टी.वी कैमरे को चालू रखने की पूर्ण प्रयास करते हैं बावजूद उसके कभी-कभी तकनीकी खराबी आने के कारण कुछ कैमरे कभी कभी बंद हो जाते है। मेरठ मंडप एसोसिएशन ने आश्वस्त किया कि  आगे भविष्य में मेरठ के सभी मण्डप स्वामी अपने मण्डप में कैमरे चालू रखने का सम्पूर्ण प्रयास रखेंगे। अतरू संस्था सदस्य ने निवेदन किया कि रेड कारपेट मंडप की सील जल्द से जल्द खोलने के आदेश पारित कर मंडप स्वामी को राहत प्रदान की जाए और साथ ही उसके ऊपर किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्यवाही ना की जाए। रात्रि 10:00 बजे के बाद डी.जे न बंद की जाने की स्थिति में मंडप स्वामियों ने स्पष्ट कहा की बारात में लोगों की तादाद ज्यादा होने के कारण मंडप स्वामी द्वारा डी.जे बंद नहीं कराया जा सकता है जिसके लिए एस.एस.पी ने स्पष्ट किया कि अगर दूल्हा पक्ष के लोग रात्रि 10 बजे के बाद डी.जे बंद नहीं करने देते हैं तो मंडप स्वामी संचालक की सूचना पर बुकिंग करता अथवा दूल्हे के पिताजी के नाम मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर मेरठ मंडप एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष नवीन अग्रवाल, चेयरमैन सुबोध गुप्ता, उपाध्यक्ष कृष्ण गुप्ता, गिरीश मित्तल, व्यापारी नेता अंकुर गोयल सहित अन्य मंडप स्वामी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...