Saturday, 27 November 2021

आई ड्रीम टू ट्रस्ट की तीसरी वर्षगाठ के उपलक्ष्य में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन।

मेरठ 27 नवंबर (चमकता युग) आई ड्रीम टू ट्रस्ट व संजीवनी ब्लड बैंक ने साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। आई ड्रीम टू ट्रस्ट की तीसरी वर्षगाठ के उपलक्ष्य में मेरठ कालिज के समीप चौधरी चरण सिंह पार्क में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में एन.जी.ओ के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। संस्था के संस्थापक रंजन ने समाजसेवी ललित को उनके 35 वे रक्तदान के लिए अपनी संस्था के व संजीवनी ब्लड बैंक के पदाधिकारियों के साथ सम्मानित किया। इस मौके पर ललित प्रधान ने कहा कि रक्तदान महादान है जिससे हम अपने आपको व जरूरत मरीज दोनों को स्वास्थ्य रख सकते हैं समाज में तीन प्रकार के दान होते हैं अन्नदान, रक्तदान व कन्यादान और तीनों दानों की समाज में अपनी अलग महत्ता है इसीलिए सभी को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर एन.जी.ओ के पदाधिकारियों के साथ साथ देवेन्द्र कसाना, नितिन मोतला, सचिन तरार, आकाश शर्मा, नीरज, विपुल गुप्ता, अमित गुप्ता व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...