Wednesday, 10 November 2021

बिजली आपूर्ति न होने से कंचौसी में अंधेरा।

औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) 10 नवंबर (चमकता युग) कंचौसी कस्बे में बिजली आपूर्ति न होने से बान बाजार, रेलवे स्टेशन, नहर बाजार, आदि मोहल्लों में 20 घंटे से अंधेरा छाया हुआ है। जबकि एक तरफ विभागीय नियमानुसार 18 घंटे आपूर्ति निर्धारित है। लेकिन रात में मुश्किल से तीन-चार घंटे आपूर्ति हो रही है, वह भी अर्धरात में शेष दिन-रात के समय बिजली न आने से आटा चक्की, तेल कोलू आदि छोटे मोटे कारखाने व दुकानों में सन्नाटा छाया रहता है। वहीं दूसरी तरफ सरकार के झूठे वादे कि विधूत दिन में 18 घंटे तक मिलेगी जनता को बेवकूफ बना रही झूठी सरकार इस कारण से लोगों को अंधेरे में गुजर-बसर कर परेशान होना पड़ रहा है। मात्र तीन-चार घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है। जिससे दिवाली के बाद खुले बाजार में दुकानदार काम धंधा न चलने से मायूस दिखाई दे रहे हैं। नगर के मनीष पोरवाल, ऋशु चौहान, हर्षित गुप्ता, सागर शर्मा, राधे पोरवाल, नसीम खान, अनमोल गुप्ता आदि विधूत उपभोक्ता बिजली न आने से परेशान हैं।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...