Tuesday, 30 November 2021

कंचौसी बान बाजार साधन सहकारी समिति पर पहुंची डी.ए.पी किसानों की भीड़।

औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) 29 नवंबर (चमकता युग) लम्बे अंतराल के बाद कंचौसी बान बाजार साधन सहकारी समिति पर तीन सौ पैकिट पहुँची डी.ए.पी खाद लेने के लिए किसान सुबह से गोदाम में खड़े होकर इन्तजार करते हैं, लेकिन मांग के अनुसार पूर्ति कम होने से मरा-मारी की स्थिति बनी हुई। सचिव महेश चंद से सदस्य किसान को गेहूँ की बोआई के अनुसार खाद मांग रहे हैं। लेकिन उन्हें उससे आधी या उससे कम देकर लौटाया जा रहा है। बहुत से किसानों ने बताया है कि नकद बारह सौ पचास रुपए देकर खाद खरीद रहे हैं। सदस्य खातेदार को सीमित खाद दी जा रही है। वहीं किसान रामप्रकाश, सियाराम, देव सिंह, रामकेवल आदि खाद के लिये खड़े रहते है। खाद समिति पर कम खाद होना बताया जा रहा है।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...