Thursday, 2 December 2021

रोमांचक मैच में बी.ए.वी 1 रन से जीता।

मेरठ 02 दिसंबर (चमकता युग) बी.ए.वी क्रिकेट ग्राउंड पर बी.ए.वी क्रिकेट एकेडमी और सिटी वोकेशनल क्रिकेट एकेडमी के बीच आज 30-30 ओवर का एक क्रिकेट मैच खेला गया। बी.ए.वी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बी.ए.वी क्रिकेट एकेडमी के सलामी बल्लेबाज वत्सल कौशिक और रियाद ने पारी की शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज वत्सल कौशिक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 41 रन बनाए। साहिल ने 36 रन बनाए और विराज ने 156 रनों का बड़ा स्कोर बनाकर बी.ए.वी क्रिकेट एकेडमी का स्कोर 30 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 286 तक पहुंचा दिया। सिटी वोकेशनल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से हर्ष, तनिष्क, यथार्थ ने 1-1 विकेट लिया। 286 के स्कोर का पीछा करने उतरी सिटी वोकेशनल क्रिकेट एकेडमी के सलामी बल्लेबाजों अर्जुन और सैम ने पारी की शुरुआत की। सैम के जल्दी आउट होने के पश्चात आए शिवा ने आउट होने से पहले पूरे 100 रन बनाकर अपना शतक पूरा किया। अर्जुन ने भी 67 रन बनाकर स्कोर को गति प्रदान की। बॉबी ने 46 और खत्री ने 19 रन बनाकर मैच को कांटे का बनाए रखा। आखिरी ओवर में सिटी वोकेशनल क्रिकेट एकेडमी को मैच जीतने के लिए 11 रन चाहिए थे, लेकिन सिटी वोकेशनल क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज आखिरी ओवर में मात्र 9 रन ही बना सके और बीएवी क्रिकेट एकेडमी ने इस संघर्षपूर्ण मुकाबले को 1 रन से जीत लिया। सिटी वोकेशनल क्रिकेट एकेडमी 7 विकेट खोकर 30 ओवर में 285 रन ही बना पाई। बी.ए.वी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से जतिन ने 2 विकेट लिए, जबकि अर्श राशिद, रिया, साहिल ने 1-1 विकेट लिया। शानदार 156 रन बनाने वाले विराज को मैन ऑफ द मैच चुना गया, साथ ही वत्सल कौशिक को आक्रमक अंदाज में 41 रन बनाने पर शाइनिंग प्लेयर चुना गया। कोच बलराम सक्सेना और विमल कुमार ने नवोदित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की उन्हें शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...