Friday, 3 December 2021

रेलवे क्रासिंग पर रात्रि में ट्रक का एक्सल टूटा, लगा तीन किलोमीटर से भी अधिक लंबा जाम।

 बुधवार रात्रि में दस बजे रेलवे क्रासिंग से पहले टूटा सीमेंट लदे ट्रक का एक्ससल, 18 घण्टे बीत जाने के बाद खुल सका जाम।

औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) 02 दिसंबर (चमकता युग) रसूलाबाद खस्ताहाल मार्ग पर रेलवे क्रासिंग से जगह-जगह बने गड्ढों में अक्सर ओवरलोड वाहन फंसकर आवागमन में बाधा उत्पन्न करते हैं। ऐसी ही स्थिति बुधवार की रात्रि में दस बजे कंचौसी रेलवे पूर्वी क्रासिंग पर बनी। जब एक ट्रक का एक्सल टूट जाने से 18 घण्टे तीन किलोमीटर से अधिक लंबा जाम लगा। औरैया-रसूलाबाद मार्ग पर स्थिति बेहद गंभीर हो गयी। औरैया से सीमेंट लेकर रसूलाबाद की ओर जा रहे ट्रक का रात्रि दस बजे रेलवे क्रासिंग से पहले ट्रक का एक्सल टूट गया। जिससे देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सैकड़ों वाहन व राहगीर जाम में फंसे रहे। चौकी पुलिस ने काफी मशक्कत की। लेकिन अभी तक जाम नहीं खुल सका। कस्बावासियों ने जिला प्रशासन से खस्ताहाल सड़क पर ओवरलोड वाहनों का आवागमन बंद करने की मांग की है। जिससे कि उन्हें आए दिन लगने वाले जाम व ट्रकों के आवागमन से उड़ने वाली धूल से निजात मिल सके।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...