वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डा. सुधीर गिरि ने देश के विभिन्न हिस्सो से आये चिकित्सको एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
मेरठ/गजरौला 01 दिसंबर (चमकता युग) राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईन्सेस एवं वी.जी.आई मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में संस्थान के मेडिकल एवं नर्सिंग के छात्र-छात्राओ ने विश्व एडस दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं ’’रेड रिबन एक्सप्रेस एडस जागरूकता रैली’’ का आयोजन कर इस बिमारी से बचाव रोकथाम के लिए महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। शुभारम्भ समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, कुलपति प्रो.पी.के भारती, विख्यात चिकित्सक एवं निदेशक विम्स डा.बिग्रेडियर सतीश अग्रवाल, एम.एस.डा.ए.के कालिया, कुलसचिव प्रो.पीयूष कुमार पाण्डेय, विख्यात माइक्रो बायोलोजिस्ट डा.संजीव भट् मेरठ परिसर निदेशक प्रभात श्रीवास्तव आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके एवं रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करके किया। अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि ने कहा नेशनल एडस कन्ट्रोल आरगनाईजेशन (नाको) के सहयोग से हम इस जानलेवा महामारी पर लगाम करने में काफी हद तक सफल रहे है। अपने सम्बोधन में मुख्य वक्ता बिग्रेडियर डा.सतीश अग्रवाल ने कहा कि एड्स दुनिया की सबसे खतरनाक लाईलाज बिमारियों मे से एक है। अभी तक कोई प्रभावी उपचार या टीका ना होने के कारण प्रतिवर्ष लाखो संक्रमित लोगो को इसके कारण अपनी जान से हाथ धोना पडता है। इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, डा.एना ब्राउन, डा.वी.पी यादव, डा.दीपक, डा.ईकराम इलाही, अंजलि शर्मा, अरूण कुमार, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment